डेनमार्क ओपन में महिला युगल खिताब दक्षिण कोरिया के नाम

दक्षिण कोरिया की बैडमिंटन खिलाड़ी ली सो ही और शिन सेंग चैन की जोड़ी ने रविवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब अपने नाम किया;

Update: 2017-10-23 12:08 GMT

ओडिन्से।  दक्षिण कोरिया की बैडमिंटन खिलाड़ी ली सो ही और शिन सेंग चैन की जोड़ी ने रविवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब अपने नाम किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण कोरिया की इस जोड़ी ने जापान की छठी वरीयता प्राप्त शिहो तनाका और कोहारू योनीमोतो की जाड़ी को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से हराया।

 

Tags:    

Similar News