आभूषण खरीदने आई महिलाओं ने चांदी की 4 चूड़ियां की चोरी
आभूषण की शॉप पर आभूषण खरीदने आई महिलाओं ने चांदी की 4 चूड़ियों पर हाथ साफ कर दिया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-22 22:50 GMT
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलन्दशहर। आभूषण की शॉप पर आभूषण खरीदने आई महिलाओं ने चांदी की 4 चूड़ियों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला के कारनामे की तस्वीर। गहने देखने के दौरान महिला ने हाथ की सफाई दिखाते हुए चोरी की चांदी की चार चूड़ी।
महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार को चूड़ियां कम होने का आभास हुआ तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जिसमें एक महिला चांदी की चार चूड़ियों को चोरी करते समय साफ दिखाई दे रही है।
सिकंदराबाद के जीटी रोड OBC बैंक के पास स्थित ज्वेलरी शॉप की घटना।