महिलाएं ज्यादा स्वतंत्रता चाहती हैं और मैं इससे सहमत हूं: माइकल केन
ब्रिटिश अभिनेता माइकल खुद को 'बहुत बड़ा नारीवादी' कहते हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-13 12:45 GMT
लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश अभिनेता माइकल खुद को 'बहुत बड़ा नारीवादी' कहते हैं।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 84 वर्षीय अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह उन महिलाओं से सहमत हैं, जो ज्यादा 'स्वतंत्रता' और समान अधिकारों का प्रचार करती हैं।
उन्होंने कहा, "महिलाएं ज्यादा स्वतंत्रता चाहती हैं और मैं इससे सहमत हूं। मैं बहुत बड़ा नारीवादी हूं।" हलांकि, फिल्म 'इटैलियन जॉब' के अभिनेता इस बात को नहीं मानते हैं कि हॉलीवुड में लैंगिक आधार पर मेहनताने के भुगतान में भेदभाव किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कई फिल्मों में उनकी महिला सह-कलाकारों को अगर उनसे ज्यादा मेहनताना नहीं दिया गया, तो भी उनके पारिश्रमिक के बराबर भुगतान जरूर किया गया है।