महिला टी-20 विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया;

Update: 2020-03-08 13:18 GMT

मेलबर्न। मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और खिताब के लिए उसका सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है जो चार बार चैंपियन रह चुकी हैं और साथ ही 2009 में सेमीफाइनलिस्ट और 2016 में उपविजेता भी रह चुकी हैं।

आस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें :

भारत : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मिहा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायाकवाड़, राधा यादव, पूनम यादव।

आस्ट्रेलिया : एलिसा हिली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रचेल हायेनेस, निकोला कैरी, सोफी मोलिनेयुक्स, जॉर्जिया वारेहैम, डेलिसा किममिंसे, मेगन शट।

Full View

 

Tags:    

Similar News