महिला सब रजिस्ट्रार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

महिला सब रजिस्ट्रार सुनीता पटेल को विवाह प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक महिला से पांच हजार रूपये का घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2018-03-27 15:19 GMT

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उत्तर गुजरात में एक डिप्टी कलेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ने के एक दिन बाद आज दक्षिण गुजरात के नवसारी की महिला सब रजिस्ट्रार सुनीता पटेल को विवाह प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक महिला से पांच हजार रूपये का घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के डीएसपी (मुख्यालय) डी पी चूडासमा ने यूनीवार्ता को बताया कि गुप्त शिकायत के आधार पर आज एसीबी के स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर सी एम जाडेजा की अगुवाई में जाल बिछा कर पटेल को नवसारी में प्रांत कचहरी की तीसरी मंजिल पर बने उनके कार्यालय से पकड़ा गया।

 

Tags:    

Similar News