पानी समस्या पर महिलाओं ने लगाया​​​​​​​ जाम

राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ कस्बे में अलवर-राजगढ मार्ग पर पेयजल की समस्या को लेकर कई बस्तियों की महिलाओं ने जाम लगाया और अधिकारियों के आश्वासन पर दो घंटें बाद जाम खोला

Update: 2017-07-11 15:25 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ कस्बे में अलवर-राजगढ मार्ग पर पेयजल की समस्या को लेकर कई बस्तियों की महिलाओं ने जाम लगाया और अधिकारियों के आश्वासन पर दो घंटें बाद जाम खोला।

जाम की सूचना पर तहसीलदार रामप्रताप शर्मा,जेईएन हरिश सैनी एवं पुलिस मौके पर पहुॅची और समझाइस कर आश्वासन दिया तो महिलाओ ने जाम को खोला।

श्री शर्मा ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने जाम लगाया था।
सूचना पर मौके पर पहुंच उनकी समस्या को सुना और जेइएन को समस्या के समाधान के निर्देश दिये गए।

उन्होंने बताया कि दो हैण्ड पम्प आज ही सही हो जायेंगे एवं पेयजल लाइन में सप्लाई कर जॉच की जायेगी कि पानी कहां तक पहुंच रहा है ।

वार्ड पार्षद सतेन्द्र सैनी ने बताया कि कोली बस्ती,दीवानजी का बाग,ख्वासजी का बाग,पुरानी चूंगी मौहल्लो में पिछले एक वर्ष से पेयजल की किल्लत बनी हुई है।

कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

Tags:    

Similar News