ओवैसी देश की कौमी एकता में बड़ी बाधा: मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की कौमी एकता में ओवैसी जैसे लोग बहुत बड़ी बाधा हैं

Update: 2026-01-12 02:20 GMT

बीएमसी चुनाव में भाजपा गठबंधन पर जनता का भरोसा: तिवारी

  • महाराष्ट्र में मेयर होंगे शिवाजी महाराज के अनुयायी, भाजपा सांसद का बयान
  • आतिशी के बयान पर हमला – सिख गुरुओं का अपमान जनता नहीं करेगी माफ
  • अयोध्या डिटेंशन पर तिवारी का निशाना – कांग्रेस पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप

नागपुर। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की कौमी एकता में ओवैसी जैसे लोग बहुत बड़ी बाधा हैं।

नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वे सपने देखते हैं कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला देश की प्रधानमंत्री बनेगी। यह वही सोच है। आप हिजाब पहनने वाली महिलाओं की बात करते हैं, तो क्या आपकी कम्युनिटी में कोई और महिलाएं नहीं हैं जिनके बारे में आप बात कर सकें? यही समस्या है। अगर मुस्लिम किसी का समर्थन करेंगे, तो शरजील इमाम का करेंगे। हम तो अब्दुल कलाम जैसे लोगों को सपोर्ट करते हैं।

बीएमसी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा-महायुति गठबंधन ने लोगों का भरोसा जीता है, और कॉर्पोरेशन में भी जनता हमें जीताकर भेजेगी। लोगों के मन में यह साफ हो गया है कि अगर बिना किसी भेदभाव के कोई लोगों का भला चाहने वाला है तो वह भाजपा है। हमें पूरा भरोसा है कि नागपुर में हमारे सभी भाई-बहन और वोटर कॉर्पोरेशन में भाजपा को ही वोट देंगे।

बीएमसी चुनाव और मेयर को लेकर हो रही बयानबाजी पर मनोज तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र में मेयर छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायी होंगे, जोहरान ममदानी की तरह नहीं, जो उमर खालिद और शरजील इमाम का समर्थन करते हैं।

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा पर एफआईआर दर्ज होने पर मनोज तिवारी ने कहा कि इस देश में हम सिख गुरुओं को सबसे ऊपर मानते हैं। भले ही हम हिंदू हैं, लेकिन हम सिख गुरुओं का बहुत सम्मान करते हैं। आतिशी, जो 'आप' की वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने सिख गुरुओं के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल किए जिन्हें मैं दोहरा भी नहीं सकता। आतिशी को देश के लोग माफ नहीं करेंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी। जो उन्होंने पाप किया है, जनता सबक सिखाएगी।

अयोध्या में कश्मीरी व्यक्ति के डिटेंशन को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि यह वही मानसिकता थी जो भगवान राम का मंदिर नहीं बनने देती है और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करती है। मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि हम सभी धर्मों का आदर करते हैं, किसी को लालच देकर धर्मांतरण नहीं करते हैं। नमाज पढ़ने की कोशिश को देश को गंभीरता से लेना चाहिए। ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी भी ताकत देती है।

Tags:    

Similar News