शिवपुरी जिले में महिला सरपंच हफ्ते भर से गायब

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के हफ्ते भर से लापता होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश

Update: 2019-07-31 14:21 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के हफ्ते भर से लापता होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरु कर दी है।

पिछोर अनुविभाग की जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत मसूरी की महिला सरपंच पिछले करीब आठ दिन से रहस्यमय ढंग से लापता है। महिला के पति द्वारा इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरु की है।

पुलिस ने कहा कि महिला सरपंच के पति राजेंद्र वाल्मीकि ने खनियाधाना थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी पत्नी वैजयंती 23 जुलाई को खरीदारी करने बाजार जाने का कहकर निकली थी।

उसके बाद से वह लौटकर नहीं आई। उसके पति के अनुसार पहले उसे रिश्तेदारों के यहा पर तलाशा गया। वहा नहीं मिलने पर कल उसने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

Full View

Tags:    

Similar News