महिलाएं करवा चौथ पर पति से लें हेलमेट पहनने का वचन : एसएसपी

 उत्तर प्रदेश के इटावा की पुलिस ने लम्बी आयु एवं स्वस्थ्य रहने के लिये महिलाओं से करवाचौथ के दिन अपने पति से हेलमेट पहनने का बचन लेने की अपील की;

Update: 2018-10-26 14:35 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा की पुलिस ने लम्बी आयु एवं स्वस्थ्य रहने के लिये महिलाओं से करवाचौथ के दिन अपने पति से हेलमेट पहनने का बचन लेने की अपील की है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहॉ कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिये त्योहारों का उपयोग करना चाहिये । उन्होने कहा कि इस बार करवाचौथ पर महिलाओं से अपील की गई है कि वह अपने पति से हेलमेट का गिफ्ट लें और हमेशा उसे पहनने का वचन लें।

उन्होने बताया कि राज्य में लापरवाही की वजह से होने वाले सड़क हादसों में हर साल 20 हजार लोग दम तोड़ देते है। दुर्घटनाओं में 60 हजार से अधिक लोग विकलांग हो जाते है। ज्यादातर सड़क हादसे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से होते हैं।

इसमें दुपहिया वाहन सवार युवाओं का बिना हेलमेट न पहनना सबसे बड़ी वजह है । ऐसे में हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए इटावा की ट्रैफिक पुलिस ने करवाचौथ का सहारा लिया है। जिसमे शहर की महिलाओं से अपील की गई है कि करवाचौथ पर पति से हेलमेट पहनने का वचन जरूर लें। 
 

Tags:    

Similar News