जिले के उद्योगों में महिला मजदूर सुरक्षित नहीं
स्काई अलॉयज कंपनी के प्रबंधक अर्जुन मालाकार सहित दो अन्य कर्मचारियों पर महिला मजदूर ने शारीरिक शोषण के जो आरोप लगाए है इससे यह साफ पता चल रहा है कि उद्दोगों में महिलाकर्मचारियों की क्या स्थिति है;
रायगढ़़। स्काई अलॉयज कंपनी के प्रबंधक अर्जुन मालाकार सहित दो अन्य कर्मचारियों पर महिला मजदूर ने शारीरिक शोषण के जो गंभीर आरोप लगाए है,उसके बाद एक बात तो स्पष्ट हो ही गई है कि जिले में चल रहे उद्दोगों में महिला कर्मचारियों की क्या स्थिति है,एक ओर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया जा रहा है।
दूसरी तरफ जिले में काबिज़ उद्दोगों में महिला कर्मियों से हो रहे शोषण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है,स्काई एलॉयज कंपनी के मामले में भी पीड़िता द्वारा की गई शिकायत में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं,अगर पीड़िता की बात मानें तो उस कंपनी की वो अकेली महिला नहीं है,जिसके साथ प्रबंधन में बैठे उच्च अधिकारियों ने ऐसी ओछी हरकत की हो,बल्कि ऐसे दर्जनों महिलाएं वहां हैं,जो रोज इनकी गलत हरकतों का शिकार हो रही है,और अपनी रोज़ी बचाने के लिए अर्जुन मालाकार और उसके दलालनुमा सहयोगियों की नापाक हरकतों को बर्दाश्त कर रही है। ब
हरहाल एक बार फिर से जिले में काबिज एक उद्द्योग के अफ़सर का नाम लैंगिक शोषण के आरोप में सामने आया है,जो अपने पद और पोजिशन के दम पर महिला कर्मियों की इज़्ज़त को तार-तार कर रहा है।