सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम

 भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी विजयी लय बरकरार रखते हुये पोलैंड को 3-0 से हराकर यहां युवा ओलंपिक खेलों की फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया;

Update: 2018-10-13 17:40 GMT

ब्यूनस आयर्स। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी विजयी लय बरकरार रखते हुये पोलैंड को 3-0 से हराकर यहां युवा ओलंपिक खेलों की फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारतीय टीम के लिये यहां पार्क पोलिडेपोर्टिवो रोका स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में लालरेमसियामी ने 10वें, कप्तान सलीमा टेटे ने 14वें और बलजीत कौर ने 14वें मिनट में गोल किये। 

मैच के शुरूआत में ही पोलैंड के लिये दूसरे मिनट में विक्टाेरिया जिमरमान ने गोल का अच्छा मौका बनाया जिसे भारतीय गोलकीपर बिचू खेरिबम ने विफल कर रही। भारत की मुमताज़ खान को भी इसी मिनट में गोल का मौका मिला लेकिन वह इसे भुना नही सकीं।

पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारतीय फारवर्ड लालरेमसियामी ने पोलैंड की निकोल क्रुज़ को पछाड़ते हुये टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में पोलैंड ने बराबरी के लिये प्रयास तेज़ कर दिये। शुरूआत में भारत ने गोल के मौके बनाये और 14वें मिनट में कप्तान सलीमा ने गोल कर भारत को 2-0 तथा बलजीत ने 54 सेकंड बाद ही एक और गोल कर भारत की जीत 3-0 से सुनिश्चित कर दी। 

 

Tags:    

Similar News