महिला फुटबॉल : अंडर-17 टीम 10 दिनों के कैंप में हिस्सा लेगी
भारत की अंडर-17 महिला फुटबाल टीम अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारी के लिए पश्चिम बंगाल के कल्याणी में 10 दिनों के कैम्प में हिस्सा लेगी
नई दिल्ली। भारत की अंडर-17 महिला फुटबाल टीम अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारी के लिए पश्चिम बंगाल के कल्याणी में 10 दिनों के कैम्प में हिस्सा लेगी। टीम पिछले चार महीने से कैम्प में हिस्सा ले रही है और छोटे से ब्रेक के बाद उसे नौ नवंबर से कल्याणी में दोबारा अभ्यास करेगी।
कैम्प के लिए संभावित खिलाड़ियों को चार अलग-अलग टीमों में बांटा जाएगा जो 11, 13 और 15 नवंबर को राउंड रॉबिन कॉर्मेट के तहत एक-दूसरे का मुकाबला करेगी।
भारत को हाल में सैफ अंडर-15 वुमेन्स चैम्पियनशिप 2019 का खिताब दिलाने वाले कोच एलेक्स एम्ब्रोस ने कहा, "कल्याणी में आयोजित होने वाला टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत सारे रास्ते खोल देगा। हमारे पास पिछले चार महीनों से खिलाड़ियों का एक समूह है, लेकिन यह टूर्नामेंट हमें अन्य खिलाड़ियों को देखने में भी मदद करेगा। यह भारत में महिला फुटबॉल का भविष्य है और हमें उन्हें बेहतर करने की जरूरत है।"