महिला सशक्तिकरण का बड़ा संकेत है महिला रक्षामंत्री : रणदीप

केंद्र सरकार में एक महिला का रक्षामंत्री होना इस देश में महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा संकेत है। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने रविवार को यह बात ट्वीट के जरिए कही;

Update: 2017-09-03 19:39 GMT

मुंबई। केंद्र सरकार में एक महिला का रक्षामंत्री होना इस देश में महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा संकेत है। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने रविवार को यह बात ट्वीट के जरिए कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रिमंडल में किए गए फेरबदल और विस्तार के तहत रविवार को निर्मला सीतारमण को देश का रक्षामंत्री बनाया गया है। 

रणदीप हुड्डा आखिरी बार सलमान खान की फिल्म सुल्तान में नजर आए थे। वह अब हमें राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैटल ऑफ सारगढ़ी' में दिखेंगे। 

यह फिल्म 1897 में ब्रिटिश-भारतीय सेना और अफगानिस्तान के ओरकजई आदिवासियों के बीच पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत (अब खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान) में हुई सारगढ़ी की लड़ाई पर आधारित है।

Tags:    

Similar News