आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में महिला की मौत
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक घर में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह से जारी मुठभेड में एक महिला की मौत हो गई है;
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक घर में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह से जारी मुठभेड में एक महिला की मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग जिले में बोनागाम दायलगाम गांव में आतंकवादियाें के छिपे होने की एक गुप्त सूचना मिलने के बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) अौर सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी करनी शुरू कर दी।
सुरक्षा बल जैसे ही गांव में उस मकान की तरफ बढ़ रहे थे तो भीतर छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की और दोनों तरफ से चली गोलियों की चपेट में आकर गांव की एक महिला की मौत हाे गई। बताया जा रहा है कि इस मकान में लश्करे तैयबा के दाे से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं जिनका हाथ पिछले माह छह पुलिस कर्मियों की हत्या में है।
यह मुठभेड अभी भी जारी है । इस बीच सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए गांव में काफी लोग एकत्र हो गए है। ये लाेग सुरक्षा बलों के खिलाफ नारे लगा रहे हैं ।