गुजरात में खंभा गिर जाने से महिला की मौत
गुजरात में राजकोट जिले के भायावदर क्षेत्र में आज धार्मिक उत्सव में खंभा गिर जाने से एक महिला की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-12 16:36 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट जिले के भायावदर क्षेत्र में आज धार्मिक उत्सव में खंभा गिर जाने से एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मोटी पानेली गांव में रामदेवपीर के धार्मिक उत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान सुबह तेज हवा चलने से मंडप के लिये खड़ा किया गया खंभा रूपाबेन (27) पर अचानक गिर गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।