महिला क्रिकेट : भारत ने वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

 भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी;

Update: 2019-02-25 16:02 GMT

मुंबई। भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले वनडे मैच में भी उसने एकतरफा जीत हासिल की थी। 

इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 161 रन ही बना सकी। जवाब में भारत की बल्लेबाजी शानदार रही और उसने 41.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 63 रन बनाए। पहली पारी में झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को चार-चार विकेट मिले। 
 

Full View

Tags:    

Similar News