देश में महिलाओं के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए कहा है कि खेती हो, डेयरी उद्योग हो या कोई अन्य क्षेत्र महिलाएं अपने हुनर से सफलता हासिल करने में पीछे नहीं हैं;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए कहा है कि खेती हो, डेयरी उद्योग हो या कोई अन्य क्षेत्र महिलाएं अपने हुनर से सफलता हासिल करने में पीछे नहीं हैं।
महिला सशक्तिकरण की जब हम बात करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है, महिलाओं को स्वयं की शक्तियों को, अपनी योग्यता को, अपने हुनर को पहचानने का अवसर उपलब्ध कराना: पीएम @narendramodi https://t.co/YTwc1Fh45h #EmpoweringRuralWomen
पीएम मोदी ने आज महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से ऐप के जरिये संवाद में कहा कि महिला सशक्तीकरण की जब हम बात करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण होता है, महिलाओं को स्वयं की शक्तियों को, अपनी योग्यता और अपने हुनर को पहचानने का अवसर उपलब्ध कराना।
आज आप किसी भी सेक्टर को देखें, तो आपको वहां पर महिलाएं बड़ी संख्या में काम करती हुए दिखेंगी। देश के एग्रीकल्चर सेक्टर, डेयरी सेक्टर की तो महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती: पीएम @narendramodi https://t.co/4LBGKRIFPq #EmpoweringRuralWomen pic.twitter.com/ZjMUdEu6CY
उन्होंने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र को देखें तो वहां महिलाएं बड़ी संख्या में काम करती हुई नजर आयेंगी। देश के कृषि और डेयरी उद्योग की तो महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण अंचलों, छोटे उद्यमियों और श्रमिकों के लिए स्वयं सहायता समूह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह समूह एक तरह से गरीबों और खासकर महिलाओं की आर्थिक उन्नति का आधार बने हैं।
हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में, छोटे उद्यमियों के लिए, श्रमिकों के लिए, सेल्फ हेल्प groups बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये सेल्फ हेल्प groups एक तरह से गरीबों, खासकर महिलाओं की आर्थिक उन्नति का आधार बने हैं: पीएम https://t.co/4LBGKRIFPq #EmpoweringRuralWomen pic.twitter.com/1IpFN7Wo2J
हमारी सरकार में पहले की तुलना में चार गुना अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हैं और चार गुना अधिक महिलाओं को इससे जोड़ा गया है। जो महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है-- प्रधानमंत्री @narendramodi https://t.co/4LBGKRIFPq #EmpoweringRuralWomen pic.twitter.com/q1fWRROaew
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज देश भर की एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं से संवाद करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि आप सब अपने आप में संकल्प, उद्यमशीलता और सामूहिक प्रयासों का एक प्रेरणादायी उदाहरण है।
मेरा सौभाग्य है कि आज देशभर की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं से संवाद करने का अवसर मिला है। आप सब अपने आप में संकल्प, उद्यमशीलता और सामूहिक प्रयासों का एक प्रेरणादायी उदाहरण हैं: पीएम @narendramodi https://t.co/4LBGKRIFPq #EmpoweringRuralWomen pic.twitter.com/FewSZDCsnS
छत्तीसगढ़ में मुझे ई-रिक्शा पर सवारी करने का मौका मिला और आज वो ई-रिक्शा महिलाएं चला रही हैं। दुर्गम इलाकों में इससे आवाजाही करना आसान हुआ और महिलाओं की आय भी बढ़ी- पीएम @narendramodi https://t.co/4LBGKRIFPq #EmpoweringRuralWomen