'अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो रही हैं महिलाएं'

समाज में बदलाव लाने के लिए जरूरी है कि आप क्षेत्र की महिलाओ को जागरूक करे महिलाएं समाज का ऐसा हिस्सा है जो सही और गलत को बिना किसी लालच के आंकलन करके समाज को दर्शाती है और जरूरत पड़ने पर गलत लोगों के ख;

Update: 2018-02-26 13:27 GMT

नई दिल्ली। समाज में बदलाव लाने के लिए जरूरी है कि आप क्षेत्र की महिलाओ को जागरूक करे महिलाएं समाज का ऐसा हिस्सा है जो सही और गलत को बिना किसी लालच के आंकलन करके समाज को दर्शाती है और जरूरत पड़ने पर गलत लोगों के खिलाफ खड़ी हो जाती है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व हर्षित इन्फो सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर एक जागरूकता रैली 'रेप रोको आंदोलन' व महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों व उनके अधिकारों के लिए उनको जागरूक करने के लिए की गई जिसमें यमुना विहार एस. डी. एम. देवेंदर कुमार मुख्य अतिथि व निगम पार्षद जौहरीपुर कन्हैया लाल विशिष्ट अथिति के तौर पर मौजूद रहे। देवेंदर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यदि आंकड़ा देखा जाये तो जितने भी रेप जैसे घिनौनी वारदात होती है उन सब के पीछे हमारे जानने वालो, रिस्तेदारो, उनके बच्चों की तादाद ज्यादा होती है तो सबसे जरूरी ये है कि हम अपने घर मे आने जाने वाले रिस्तेदारो व उनके बच्चों पर पूरी नज़र रखे और जरा सा  भी शक होने पर तुरंत महिला आयोग व दिल्ली पुलिस को संपर्क करे।

श्री कन्हैया लाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र मे पहले ऐसे कोई भी रैली नहीं निकाली गई हैं जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया जा सके। सैफी ने अपनी सम्बोधन मे कहा कि इलाके की महिलाओं के साथ रैलियां निकालना व उनको उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना आसान काम नहीं है क्योकि रैलियों मे इलाके मे घूमना महिलाएं ठीक नहीं मानती है बहुत मुश्किल से सौफिया की टीम समझकर उनको तैयार करके रैली निकलती है जिसका असर तुरंत देखने को मिलता है।

इस मोके पर राजेंदर कौर, पार्वती ( कोर्डिनेटर महिला पंचायत), इस्लामुद्दीन, सुषमा, शोभा , सादिया सिद्दीकी, अरुण मिश्रा, चंद्र बल्लभ रॉय, जोगिन्दर, नरेश गुप्ता, राम वीर सिंह (एएसआई पुलिस), सतपाल (हेड कांस्टेबल), बबली, मिथलेश, संगीता, आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News