केरल में रिसॉर्ट में घूमने आई महिला शिक्षिका की मौत, जंगली हाथी ने कुचला

केरल में मेप्पाड़ी के समीप चेमबरामला के एलामेतलेरी इलायची बागान में बने एक प्राइवेट रिसार्ट में दोस्तों के साथ घूमने आई एक महिला शिक्षिका को शनिवार रात एक जंगली हाथी ने कुचल दिया;

Update: 2021-01-24 18:28 GMT

वायनाड। केरल में मेप्पाड़ी के समीप चेमबरामला के एलामेतलेरी इलायची बागान में बने एक प्राइवेट रिसार्ट में दोस्तों के साथ घूमने आई एक महिला शिक्षिका को शनिवार रात एक जंगली हाथी ने कुचल दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेरामबरा के दार उल नुज्म कालेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में लेक्चरार

शाहाना शाथार (24) रात आठ बजे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ अपने शिविर से बाहर निकल कर जंगल के समीप घूम रही थी। इसी दौरान वहां एक जंगली हाथी आ गया और उसके दो अन्य दोस्त वहां से भाग गए लेकिन वह भाग नहीं सकी और हाथी ने उसे कुचल दिया। घायल हालत में शाहाना को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

उसका पोस्टमार्टम कोझीकोड मेडिकल कालेज अस्पताल में आज कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Tags:    

Similar News