ट्रिपल तलाक मामले में पीड़ित महिला ने शिवराज से की मुलाकात
'ट्रिपल तलाक' मामले में पीड़ित महिला ने आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर आपबीती सुनायी। श्री चौहान ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए;
भोपाल। 'ट्रिपल तलाक' मामले में पीड़ित महिला ने आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर आपबीती सुनायी। श्री चौहान ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
श्री चौहान ने मुलाकात के दौरान संपूर्ण घटनाक्रम बताते हुए भावुक हुयी महिला ने कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। महिला ने श्री चौहान से यह भी कहा कि जब वे प्रधानमंत्री से मिलें, तो ट्रिपल तलाक को लेकर कानून बनाने के लिए धन्यवाद कहिएगा।
इस महिला ने श्री चौहान से मुलाकात के बाद मीडिया के समक्ष भी उस पर हुए अत्याचार के बारे में जानकारी दी।
दरअसल मूल रूप से भोपाल निवासी इस महिला को उसके पति आफेज आलम अंसारी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए तीन बार तलाक तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया है। इस मामले में आरोपी महिला की शिकायत पर यहां कोहेफिजा थाने में बंगलुरु के एक विख्यात होटल में बड़े पद पर कार्यरत आफेज आलम अंसारी के खिलाफ कल मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रिपल तलाक अब गैर कानूनी हो गया है और आरोपी ने पत्नी को फोन के जरिए ट्रिपल तलाक बोलकर तलाक लेने का प्रयास किया।
महिला ने आरोप लगाया है कि उसके विवाह को 19 वर्ष हो गए हैं, इसके बावजूद उसका पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। महिला भी बंगलुरु में अपने दोनों पुत्रों और पति के साथ रहती थी। लेकिन आरोपी ने जून माह में महिला को घर से निकलने के लिए मजबूर कर दिया और पुत्रों को लेकर चला गया। इस बीच महिला वापस भोपाल आ गयी। हाल ही में ट्रिपल तलाक की घटना के बाद महिला ने पुलिस की शरण ली।
महिला ने कहा कि उसने बंगलुरु में भी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। उसका आरोप है कि उसका पति काफी पॉवरफुल है और उसके पास सिंगापुर की नागरिकता है। वह विदेश भी भाग सकता है। पुलिस अब इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार और पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी और सुरक्षा भी मुहैया कराएगी। श्री चौहान ने इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राज्य पुलिस से यह भी कहा गया है कि बंगलुरु पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की जाए।