भूमि विवाद मामले में महिला की गोली मारकर हत्या

 बिहार में खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के रातन गांव में कल रात भूमि विवाद को लेकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी;

Update: 2017-09-01 11:50 GMT

खगड़िया।  बिहार में खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के रातन गांव में कल रात भूमि विवाद को लेकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रातन गांव निवासी चांद खान की पत्नी हरजाना खातून (45) कल रात अपने घर के बाहर सोयी हुयी थी तभी अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 

सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण भूमि विवाद है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में तीन लोगों के विरद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। शव  पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News