भालू के हमले में महिला की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में जंगल में मवेशी चराने गई एक महिला की भालू के हमले में मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-06 10:51 GMT
श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में जंगल में मवेशी चराने गई एक महिला की भालू के हमले में मौत हो गई।
अगरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल शाम झारबड़ोदा के जंगल में कई चरवाहे अपने जानवर चरा रहे थे। तभी जंगल मे एक भालू ने अचानक हमला कर दिया।
अन्य चरवाहे तो भागने में सफल रहे, लेकिन सेवापुर गांव की महिला चरवाह शब्बो आदिवासी (53) उसके हमले की शिकार हो गयी। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।