कैलिफोर्निया के यू-ट्यूब मुख्यालय में बंदूकधारी महिला ने की गोलीबारी, एक की मौत तीन घायल
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित यू-ट्यूब के मुख्यालय में एक बंदूकधारी महिला ने गोली चलाकर तीन लोगों को घायल कर दिया और उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी;
सान बर्नो, कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित यू-ट्यूब के मुख्यालय में एक बंदूकधारी महिला ने गोली चलाकर तीन लोगों को घायल कर दिया और उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।
'Active shooter' at #Youtube headquarters shot dead
Read @ANI story | https://t.co/FZzzXKjNT1 pic.twitter.com/tCexHgulmQ
#UPDATE Female suspect dead after YouTube shooting: US media
पुलिस ने कहा कि संदिग्ध महिला की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है तथा गोलीबारी के पीछे कारणों का भी पता नहीं चल सका है।
#UPDATE Police say woman believed to be shooter at YouTube headquarters is dead of self-inflicted gunshot; 4 wounded, reports AP
एमएसएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जांचकर्ताओं का मानना है कि करीब तीस साल की एक महिला इमारत में प्रवेश करने से पहले उसने गोलीबारी शुरू कर दी।
वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारियों का मानना है कि घरेलू विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है। वहीं एमएसएनबीसी तथा अन्य मीडिया रिपोर्ट में एक सुरक्षाकर्मी के हवाले से बताया कि इसमें किसी आतंकवादी घटना का संबंध नहीं है।
यू ट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजर टॉड शर्मन ने ट्वीट कर बताया 'हम एक मीटिंग में थे तभी हमने लोगों के भागते देखा। पहले लगा कि भूकंप आया है। कमरा खाली करने के बाद भी हमें समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है। लोग भागते जा रहे थे और मामला गंभीर दिख रहा था। '
We were sitting in a meeting and then we heard people running because it was rumbling the floor. First thought was earthquake. https://t.co/gmolQmRXm1
After existing the room we still didn’t know what was going on but more people were running. Seemed serious and not like a drill.
उन्होंने कहा 'हम निकास की तरफ भागे और तभी किसी ने कहा कि यहां कोई शख्स बंदूक लेकर अंदर आ गया है। मैंने फर्श और सीढ़ियों पर खून की कुछ बूंदें देखीं। '
We headed towards the exit and then saw more people and someone said that there was a person with a gun. Shit.
I looked down and saw blood drips on the floor and stairs. Peaked around for threats and then we headed downstairs and out the front.
पुलिस के अनुसार गोलीबारी में घायल 36 साल के एक युवक की हालत गंभीर है। इसके अलावा दो महिलाओं को भी गोली लगी है जिनकी उम्र 32 और 27 साल है। 32 वर्षीय महिला की हालत गंभीर है जबकि 27 साल की महिला की स्थिति में सुधार है।
San Francisco General Hospital says it has 3 patients from YouTube shooting; 1 in critical condition, another serious, reports AP