बरसाती नाले में डूबने से महिला की मौत
मघ्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक महिला की बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2019-09-06 22:05 GMT
सतना। मघ्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक महिला की बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नादन थाना क्षेत्र के ग्राम जरूआ-नरवार में खेत में काम करने गई रामकली पटेल (55) खेत की मेड से फिसल कर एक बरसाती नाले में गिर गई। उसकी वहीं मौत हो गई।