अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

स्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा लाइफ हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई;

Update: 2022-12-04 20:16 GMT

ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा लाइफ हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।

दनकौर क्षेत्र के रेशमपुर गांव की रहने वाली 23 वर्षीय मनीषा की शादी गाजियाबाद के दुहाई के रहने वाले तरुण के साथ हुई थी। तरुण ने बताया कि मनीषा गर्भवती थी। प्रसव के लिए उसे दो दिसंबर की रात ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि प्रसव के बाद से ही उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगी। उसने इस बाबत डॉक्टरों से कई बार कहा, लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इस बीच, मनीषा की तबीयत बिगड़ती गई।

आखिर, तीन दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई। तरुण का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उसकी पत्नी की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। वहां काफी भीड़ जमा हो गई।

बाद में समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया गया।

Full View

Tags:    

Similar News