ट्रेन से कटकर महिला की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में आज इलाहाबाद जौनपुर रेल प्रखंड पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-17 16:16 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में आज इलाहाबाद जौनपुर रेल प्रखंड पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बरसठी इलाके में भगवानपुर गांव के पास बान्द्रा टर्मिनल से गाजीपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई ।
उसकी खिनाख्त बरसठी बाजार निवासी मिठाई लाल की 60 वर्षीय पत्नी इसराजी के रुप में की गई ।
उन्होंने बताया कि इसराजी रेल लाइन के किनारे टहल रही थी तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।