भागलपुर में महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आज एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
By : एजेंसी
Update: 2018-08-12 17:03 GMT
भागलपुर । बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आज एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसी गांव के रामू चौधरी की पत्नी मनीषा कुमारी (18) ने पारिवारिक विवाद के कारण गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मनीषा की रामू के साथ इसी वर्ष शादी हुई थी। मृतका का पति फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।