पटना: दहेज प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या
बिहार में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से तंग एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;
पटना। बिहार में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से तंग एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुर गांव की जानकी देवी (26) की शादी चैनपुरा गांव निवासी नीरज कुमार के साथ हुयी थी ।
शादी के बाद जानकी को ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था जिससे तंग आकर वह कल देर रात पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
इस सिलसिले में मृतका के भाई गजेन्द्र कुमार के बयान पर संबंधित थाना में पति , सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है । घटना के बाद से आरोपी फरार हैं । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।