घरेलू विवाद में महिला ने की आत्महत्या
बिहार में रोहतास जिले के डेहरी ओन सोन थाना क्षेत्र में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-25 12:25 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी ओन सोन थाना क्षेत्र में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दहुआर गांव निवासी शीला देवी (24) का कल रात पति गोकुल यादव के साथ मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद शीला देवी ने अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गोकुल यादव दिल्ली में नौकरी करता है।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।