विदिशा में 3 बच्चों की हत्या के बाद महिला ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक महिला ने तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या किए जाने के बाद फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली है;

Update: 2020-02-03 01:24 GMT

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक महिला ने तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या किए जाने के बाद फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली है। आशंका है कि महिला ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंजबासौदा थाना के प्रभारी ब्रजेंद्र मसकोले ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि खरपरी गांव में शनिवार देर शाम को लक्ष्मीबाई (32) अपने तीनों बच्चों एक माह के पुत्र और दो व पांच साल की दो बेटियों की गलाघोटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई।

मसकोले ने बताया, "शार्ट पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है। साथ ही पारिवारिक कलह का पता चला है। लक्ष्मी बाई का पति घटना के समय कहां था, इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।"
 

Full View

Tags:    

Similar News