नाले से महिला का शव बरामद
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित नाले से आज एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-20 01:17 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित नाले से आज एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहपुरा इलाके के खपरा गांव के पास स्थित नाले के पानी में एक महिला का शव होने की सूचना पर पुलिस का दल मौके पर भेजा गया। महिला का शव नाले से बरामद कर लिया गया है। शव दो से तीन दिन पुराना है। लोगों ने शव कहीं और से नाले में बह कर आने की आशंका व्यक्त की है।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मृतका की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिये हैं।