यौन जाल में फंसाकर धन ऐंठने के आरोप में महिला गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक व्यवसायी को यौन जाल में फंसाकर उसे दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-09-01 23:39 GMT

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक व्यवसायी को यौन जाल में फंसाकर उसे दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विकास शर्मा ने आज बताया कि एक व्यवसायी ने पुलिस को शिकायत की कि वह अपने मित्र की पुत्री किरण देवी धानका (40) की आर्थिक स्थिति खराब होने पर उसकी मदद किया करता था। एक दिन उसने झांसा देकर उसे घर बुलाया और चाय में नशीली वस्तु मिलाकर उसे पिला दी। बाद में उसे सम्बन्ध बनाने पर मजबूर करके वीडियो बना लिया। उसके बाद उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे पांच लाख 73 हजार 500 रुपये ऐंठ चुकी है। अब वह फिर से डेढ़ लाख रुपये मांग रही है। उन्होंने बताया कि मामले की गुप्त रूप से जांच कराई गई तो उसके महिला द्वारा उससे धन ऐंठने की पुष्टि हो गई।

श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जाल बिछाते हुए व्यवसायी के जरिए उक्त महिला को 50 हजार रुपये देने के लिये खासा कोठी पुलिया के नीचे बुलाया। वहां जैसे ही पीड़ित व्यवसायी ने आरोपीया को 50 हजार रुपये दिये पुलिस दल ने तुरंत उसे दबोंच लिया और 50 हजार रुपये बरामद कर लिये। पूछताछ में आरोपीया ने धमकी देकर व्यवसायी से धन ऐंठने की बात स्वीकार कर ली।

Full View

Tags:    

Similar News