दसपुर बेवरती में महिला व पुरूष ने की आत्महत्या

ग्राम दशपुर के यादवपारा निवासी 65 वर्षीय दुजबाई यादव महानदी जाने के रोड़ के समीप प्रहलाद ठाकुर के खेत के बाजू डुमर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2021-08-07 10:00 GMT

दशपुर। ग्राम दशपुर के यादवपारा निवासी 65 वर्षीय दुजबाई यादव महानदी जाने के रोड़ के समीप प्रहलाद ठाकुर के खेत के बाजू डुमर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि कल गुरूवार को शाम 5 बजे तक घर पर थी उसके बाद बिना बतायें कही चली गई, रात्री में घर पर नहीं आने पर खोज खबर किया गया मगर पता नहीं चला।

सुबह महानदी जाने के रोड़ के पास प्रहलाद ठाकुर के खेत के पास भीड़ होने पर पता चला कि मृतिका दुजबाई यादव डुमर पेड़ पर फांसी में लटकी हुई थी। पंचनामा कि कार्यवाही करने कोतवाली पुलिस के टी.आई. देहारी जी, चेतन साहू, ज्योति साहू, अंजली गोटा को मृतका के पति दुवारू राम यादव ने बताया की दुजवाई शराब पीने के आदि थी, वह कल शाम को भी शराब के सेवन की थी। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

वही ग्राम बेवरती निवासी रोहिदास साहू उम्र 60 वर्ष पिता दशरूराम साहू शक्रवार 6 अगस्त को सुबह 7 बजे निन्दानाशक दवाई पी लिया परिजनों ने बताया कि रोहिदास साहू विगत 5-6 वर्ष से अस्थमा का मरीज था। जिस का ईलाज चल रहा था आज शुक्रवार को सुबह घर में थूक रहा था जिसे घर कि छोटी बहू ने थूकने पर मना किया जिस पर ससूर व बहू के बीच कहा सूनी हो गया व रोहिदास निन्दानाशक दवाई पी लिया जिसे आनन फानन में कोमल देव जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां ईलाज के दौरान रोहिदास साहू कि मौत हों गया कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News