वुल्फ्सबर्ग जर्मन लीग बना रहेगा

वुल्फ्सबर्ग क्लब अगले सत्र के लिए भी जर्मन लीग में ही बना रहेगा। एंट्रच्ट ब्राउनश्विक क्लब को औसतन परिणाम में 2-0 से हराकर वुल्फ्सबर्ग क्लब लीग सूची में रेलेगेशन जोन से बाहर आ गया है;

Update: 2017-05-30 17:19 GMT

ब्रंजविक (जर्मनी)। वुल्फ्सबर्ग क्लब अगले सत्र के लिए भी जर्मन लीग में ही बना रहेगा। एंट्रच्ट ब्राउनश्विक क्लब को औसतन परिणाम में 2-0 से हराकर वुल्फ्सबर्ग क्लब लीग सूची में रेलेगेशन जोन से बाहर आ गया है। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वुल्फ्सबर्ग ने पिछले सप्ताह पहले दौर में एंट्रच्ट ब्राउनश्विक को 1-0 से हराया था। 

पिछले साल वुल्फ्सबर्ग क्लब जर्मन लीग में दूसरे स्थान पर था, वहीं पिछले साल ही उसने चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में भी प्रवेश किया था। हालांकि, क्लब ने 2016-17 सत्र का समापन 16वें स्थान पर रहते हुए किया।

एंट्रच्ट ब्राउनश्विक ने जर्मन के दूसरे डिविजन में तीसरा स्थान हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Tags:    

Similar News