सोनीपत में महिला के खाते से तीन लाख रुपये निकाले
हरियाणा के सोनीपत में एक महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी की तीन लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया;
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में एक महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी की तीन लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है।
शहर की इंडियन कालोनी वासी सलोचना ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। उसके खाते से किसी ने तीन लाख रुपये निकाल लिए है। उसके खाते से नकदी एटीएम कार्ड का प्रयोग कर निकाली गई है। जबकि उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही है। ऐसे में किसी ने धोखाधड़ी कर उसके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर उक्त धनराशि निकाली है।
पुलिस ने महिला के बयान पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पता लगा रही है कि महिला के एटीएम कार्ड के क्लोन का प्रयोग कर किस एटीएम से नकदी निकाली गई। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी भी खंगालेगी, जिससे एटीएम से नकदी निकालने वालों का सुराग मिल सके।