अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर में आतंकवाद होगा खत्म : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बताया कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद राज्य में आतंकवाद खत्म हो जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 14:53 GMT
चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बताया कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद राज्य में आतंकवाद खत्म हो जाएगा।
श्री वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद पर दो वर्ष पूरा होने को लेकर लिखी गयी एक पुस्तक के लोकार्पण के बाद शाह ने कहा,“मुझे पूरा यकीन है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा।”
श्री शाह पक 370 से संबंधित विधेयकर के राज्यसभा में पारित होने पर श्री नायडू के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 देश के लिए सही नहीं था।