अनुच्छेद 370 हटाये जाने से सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ सौ लोग ही हैं खुश: आजाद ​​​​​​​

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने पर सत्तारूढ़ पार्टी के केवल कुछ सौ लोग ही खुश;

Update: 2019-09-26 12:48 GMT

जम्मू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने पर सत्तारूढ़ पार्टी के केवल कुछ सौ लोग ही खुश हैं।

आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र नहीं है और लोग कठिनाई में जिंदगी जी रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने राज्य के अपनी छह-दिवसीय यात्रा के समाप्त होने के बाद यहां पत्रकारों से कहा, “ पांच अगस्त को केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने के बाद राज्य में कोई लोकतंत्र नहीं है और लोग डर के माहौल में जी रहे हैं।”

उन्होंने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के 200 लोगों को छाेड़कर अन्य कोई भी व्यक्ति अनुच्छे 370 को समाप्त किये जाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने पर खुश नहीं है।”

 आजाद ने कहा कि कश्मीर में लोगों में निराशा है और जम्मू के लोग भी अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने पर निराश हैं।

Full View

Tags:    

Similar News