मानसून सक्रिय होने से क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू, पारे में तेजी से गिरावट
पंजाब तथा हरियाणा में कुछ स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान बारिश हुई तथा आज भी कई इलाकों में रूक रूककर वर्षा हुई जिससे पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की गई;
चंडीगढ़। पंजाब तथा हरियाणा में कुछ स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान बारिश हुई तथा आज भी कई इलाकों में रूक रूककर वर्षा हुई जिससे पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की गई ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटों में हरियाणा में कहीं कहीं भारी वर्षा होने तथा पंजाब में कहीं कहीं बारिश के आसार हैं ।चंडीगढ़ में कल भी हल्की वर्षा हुई तथा आज सुबह से रूक रूककर वर्षा होती रही ।शहर में आज दोपहर तक आठ मिमी ,हिसार तीन मिमी ,अंबाला छह मिमी ,रोहतक एक मिमी ,पटियाला 10 मिमी और पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई ।
दिल्ली में 25 मिमी ,जम्मू 12 मिमी ,हिमाचल प्रदेश के शिमला में 10 मिमी ,धर्मशाला 32 मिमी ,सुंदरनगर में 26 मिमी ,भुंतर एक मिमी ,कांगडा 13 मिमी ,मनाली 10 मिमी ,नाहन सर्वाधिक 69 मिमी ,सोलन 17 मिमी ,उना 31 मिमी ,कल्पा चार मिमी तक वर्षा हुई ।
नंगल 52 मिमी ,पंडोह 14 मिमी ,रामपुर 10 मिमी ,सुन्नी सात मिमी ,काहू 28 मिमी ,आरएल 1700 57 मिमी ,बरर्थिन 28 मिमी ,सुजानपुरटीरा पांच मिमी ,नादौन तीन मिमी ,गुलेर 60 मिमी ,नगरौटा 43 मिमी ,गमरूर नौ मिमी सहित कई स्थानों पर वर्षा हुई तथा अगले 24 घंटों में भी बारिश के आसार हैं ।