एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ ही पूर्वाचल में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की नींव रखी
आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की नींव रखी। मोदी ने उप्र की योगी सरकार के काम की जमकर सराहना की और कहा कि एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ ही पूर्वाचल में विकास का एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
2014 से पहले देश में जितनी लम्बाई के राष्ट्रीय राजमार्ग थे आज वो दोगुने हो चुके हैं, आजादी से पहले देश में जितना कार्य हुआ था उससे ज्यादा काम 4 साल में भाजपा सरकार ने करके दिखाया है : पीएम मोदी #PoorvanchalExpressway pic.twitter.com/P0OYFGvSG5
लाइव : पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास। https://t.co/aYdFbCIkNi
आजमगढ़ में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में अभिवादन से की। इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे की शुरुआत पूर्वाचल में एक नए अध्याय की शुरुआत है। इससे विकास की गंगा बहेगी, जिससे पूरा पूर्वाचल लाभान्वित होगा।
पिछले एक साल में योगी जी की कमान में जो काम किया गया है, वह अभूतपूर्व है। बड़े-बड़े अपराधियों की स्थिति क्या है, ये आपको भलीभांति पता है : पीएम मोदी #PoorvanchalExpressway pic.twitter.com/6NrBr6ulhl
प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र की जनता ने चार वर्ष पहले ही एक ऐसा जनादेश दिया था, जिसके बूते दिल्ली की स्थिर सरकार बनी। उसके बाद यहां की जनता ने उप्र में भी भाजपा की सरकार बनाकर विकास को और गति देने का काम किया है। योगी सरकार यहां की जनता के मंसूबों को पूरा करने में जुटी हुई है।
2014 से पहले देश में जितनी लम्बाई के राष्ट्रीय राजमार्ग थे आज वो दोगुने हो चुके हैं, आजादी से पहले देश में जितना कार्य हुआ था उससे ज्यादा काम 4 साल में भाजपा सरकार ने करके दिखाया है : पीएम मोदी #PoorvanchalExpressway pic.twitter.com/P0OYFGvSG5
मोदी ने कहा कि उप्र में योगी सरकार ने विकास को गति दी है। इसके अलावा आजकल उप्र में अपराधियों से निपटने की स्थिति से भी जनता भलीभांति परिचित है। इससे उप्र में विकास का एक वातावरण तैयार हुआ है।
आज उत्तर प्रदेश में जनता का पैसा जनता की भलाई के लिए प्रयोग हो रहा है। सरकार की नई कार्य संस्कृति प्रदेश को नई उंचाइयों पर लेकर जाएगी : पीएम मोदी #PoorvanchalExpressway pic.twitter.com/50B4jx3tR4
नामदार प्रधानसेवक ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार दोनों मिलकर गरीबों और वंचितों की सेवा करने में जुटी हुई है।
उप्र के राज्यपाल राम नाईक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मंच पर उपस्थित थे।