यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसम्बर से शुरू
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 14 दिसम्बर से शुरू होगा। संक्षिप्त सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 14 दिसम्बर से शुरू होगा। संक्षिप्त सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी जायेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गत मार्च में सत्ता में आने के बाद राज्य विधानमंडल की यह तीसरी बैठक होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शीतकालीन सत्र की बैठक बुलाने के लिये कल रात एक कैबिनेट की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक एक सरकुलर द्वारा सोमवार की रात को हुई थी।
हालांकि शीतकालीन सत्र की बैठकों की संख्या अभी तय नहीं की गई है लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यह एक संक्षिप्त होगा।
सत्र के दौरान, योगी सरकार ने संगठित अपराध अधिनियम (यूपीसीओसीए), प्रजराज मेला प्राधिकरण अधिनियम, खनन नीति में परिवर्तन और औद्योगिक विकास तथा कई अन्य बिलों की मंजूरी के लिये पेश किया जायेगा। इसके अलावा स्कूलो में फीस नियंत्रण को लेकर बिल भी सरकार पेश करेगी। अखिलेश सरकार के दौरान किये गये कार्यो की कैग द्वारा प्रतुस्त रिपोर्ट को पेश सदन के समक्ष रखा जायेगा।
इससे पहले भाजपा सरकार ने बजट सत्र गत जुलाई में बुलाया था। इस बीच 14 दिसम्बर से आईएएस वीक भी शुरू हो रहा है। चार दिवसीय आईएएस सप्ताह मनाने के लिये मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिये गया है।
दूसरी ओर, आगामी शीतकालीन सत्र में विपक्ष की भूमिका अभी तक तय नहीं है। विपक्ष ने बजट सत्र का बहिष्कार किया था। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लालू ने आज यहां कहा कि विपक्षी नेता एक बैठक होगी जिसमें अगले महीने होने वाले नये सत्र की रणनीति तय की जायेगी।