फुटबॉल अंडर-19 में अर्सलाइन की टीम बनी विजेता
ग्रेटर नोएडा वर्ड स्कूल में दो दिवसीय श्रीकृष्णलाल मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल अंडर-15 बालक वर्ग का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वर्ड स्कूल में दो दिवसीय श्रीकृष्णलाल मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल अंडर-15 बालक वर्ग का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में ग्रेटर नोएडा के बारह विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
अर्सलाइन की टीम सेंट जोसेफ स्कूल को हराकर ट्राफी अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में जीएनडब्ल्यू- सेन्ट जोसेफ स्कूल, अर्सलाइन व फादर एग्नल स्कूल के बीच में मुकाबला हुआ।
सेमीफाइनल के बाद अर्सलाइन व फादर एग्नल राउंड खेला गया, जिसमें अर्सलाइन व फादर एग्नल विजयी रहे, फाइनल मुकाबला फादर एग्नल व अर्सलाइन के बीच खेला गया जिसमें अर्सलाइन स्कूल की जीत हुई।
इस टूर्नामेंट में पहले दिन समरविले व फादर एग्नल, कैंम्ब्रिज व सेन्ट जोसेफ, जीसस एण्ड मेरी, अर्सलाइन, जेपी इंटरनेशनल व विश्वभारती के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।
जिसमें फादर एग्नल-समरविले को 3-2 से हराया, सेन्ट जोसेफ कैम्ब्रिज से 4-0 से जीता, फादर एग्नल प्रज्ञान से 4-2 से जीता, सेन्ट जोसेफ होली पब्लिक स्कूल से 5-0 से जीता। अर्सलाइन, जीएस एण्ड मैरी से 4- से जीता, जेपी ने विश्व भारती को 9-8 से हराया। अर्सलाइन व सेन्ट जोसेफ के बीच फाइन मैच खेल खेला गया, जिसमें अर्सलाइन ने सेन्ट जोसेफ को 1-0 से हराया। टूनर्नामेट की विजेता अर्सलाइन की टीम बनी। इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता व प्रधानाचार्य मंजू कौल रैना ने विजयी छात्रों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया व भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।