विंग कमांडर अभिनंदन से मिलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां आर्म्ड फोर्स मेडिकल अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात की तथा उनसे उनकी सेहत के बारे में पू;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-02 17:40 GMT
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां आर्म्ड फोर्स मेडिकल अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात की तथा उनसे उनकी सेहत के बारे में पूछा। उनके साथ भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। रक्षा मंत्री से बातचीत के दौरान अभिनंदन स्वस्थ दिख रहे थे और कुर्सी पर सीधे बैठे थे।
शुक्रवार को भारत लौटे अभिनंदन का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण चल रहा है। 27 फरवरी को पाकिस्तानी हवाई हमले में उनका मिग-21 दुर्घटना का शिकार हुए था और अभिनंदन ने इजेक्ट करके अपनी जान बचाई थी।
इसके बाद पाक-अधिकृत कश्मीर के एक गांव में भीड़ ने उनके साथ मारपीट भी की थी। उसके बाद से वह पाकिस्तानी कब्जे में थे।
अभिनंदन को शुक्रवार को पाकिस्तान से भारत लाया गया।