विबंलडन: कैरोलिना वोज्नियाकी हुईं उलटफेर का शिकार, अगले दौर में सेरेना विलियम्स

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है;

Update: 2018-07-05 13:21 GMT

लंदन।  अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने  साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं वल्र्ड नंबर-2 डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई हैं। 

वोज्यिानाकी को रूस की एकातेरिना माकारोवा ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

सेरेना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा को 6-1, 6-4 से मात दी। सेरेना को यह मैच जीतने में एक घंटे छह मिनट का समय लगा। 

वल्र्ड नंबर-35 माकारोवा ने वोज्नियाकी को दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 1-6, 7-5 से मात दी। 

वोज्नियाकी के अलावा पोलैंड की एजेंइस्का राडवांस्का भी उलटफेर के फंदे में फंस कर बाहर हो गईं। वर्ल्ड नंबर-30 पोलिश खिलाड़ी को वर्ल्ड नंबर-66 रूस की लुसी साफारोवा ने 7-5, 6-4 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 
 

Tags:    

Similar News