विबंलडन टेनिस टूर्नामेंट: स्टेनिसलास वावरिंका ने ग्रिगोर दीमित्रोव को हराकर किया बाहर

 स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के ग्रिगोर दीमित्रोव को हराकर साल के तीसरे ग्रैड स्लैम विबंलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल से बाहर कर दिया है;

Update: 2018-07-03 13:25 GMT

लंदन।  स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के ग्रिगोर दीमित्रोव को हराकर साल के तीसरे ग्रैड स्लैम विबंलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल से बाहर कर दिया है।

बीबीसी के अनुसार, तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका ने पहले दौर के मुकाबले में छठी सीड दीमित्रोव को 1-6, 7-6, 7-6, 6-4 से मात दी। घुटने की सर्जरी के बाद से कोर्ट पर लौटे वावरिंका की यह बड़ी जीत है। 

वावरिंका ने यह मुकाबला दो घंटे 50 मिनट में अपने नाम किया। स्विस खिलाड़ी कभी भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़े और इस बार उनके पास शानदार मौका है। पिछले साल वह पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे।

 

Tags:    

Similar News