विंबलडन : मेडिसन कीज, इलिना स्वितोलिना दूसरे दौर में
अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज और यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के दूसरे दौर में जगह बना ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-01 18:36 GMT
लंदन। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज और यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
वर्ल्ड नंबर-8 स्वितोलिना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-0 से मात दी। यह मैच एक घंटे पांच मिनट तक चला।
वहीं कीज ने थाईलैंड की लुकसिका कुमखुम को 6-3, 6-2 से हराया।