सऊदी अरब पर जीत दर्ज करने को पूरी मेहनत करेंगे : पिंटो

भारतीय फुटबाल टीम यहां शुक्रवार को एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप 2020 क्वालीफायर्स के अपने दूसरे मैच में सऊदी अरब का समाना करेगी;

Update: 2019-11-07 18:31 GMT

अल खोबर । भारतीय फुटबाल टीम यहां शुक्रवार को एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप 2020 क्वालीफायर्स के अपने दूसरे मैच में सऊदी अरब का समाना करेगी। प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मुख्य कोच फ्लॉयड पिंटो के हवाले से बताया, "हमें वैसे परिणाम की अपेक्षा नहीं थी, लेकिन हमारे पास का गम बनाने का समय नहीं है।"

पिंटो ने कहा, "हमें दोबरा उठकर खड़ा होना हेागा। रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सभी खिलाड़ी जीत के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।"

पिछले साल एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप का खिताब सऊदी अरब ने ही जीता था। क्वालीफायर के अपने पहले मैच में उसने अफगानिस्तान को मात देकर पूरे तीन अंक अर्जित किए।

पिंटो ने कहा, "वे अफगानिस्तान के खिलाफ 1-0 से जीते, लेकिन उन्होंने शुरुआत से मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी और उन्हें अधिक गोल करने चाहिए थे। जैसा की उम्मीद थी उनके खिलाफ मैच बहुत मुश्किल होगा, लेकिन मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी पिछले मैच के नतीजे को भुलाकर शारीरिक और मानसिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News