जल्द मिलेगी जाम की समस्या से निजात

 मोहन नगर में जाम की समस्या से वाहन चालकों को अप्रैल से निजात मिल जाएगी। अप्रैल में साहिबाबाद स्टेशन के पास बन रहा अंडरपास शुरू हो जाएगा।;

Update: 2017-02-03 17:51 GMT

गाजियाबाद।  मोहन नगर में जाम की समस्या से वाहन चालकों को अप्रैल से निजात मिल जाएगी। अप्रैल में साहिबाबाद स्टेशन के पास बन रहा अंडरपास शुरू हो जाएगा। इसका निर्माणकार्य अंतिम चरण में है।

रेलवे स्टेशन की तरफ अंडरपास का काम लगभग पूरा हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र की तरफ अंडरपास के दोनों तरफ दीवार बनाने का काम किया जा रहा है।  बता दें कि मार्च 2013 में अंडरपास का काम शुरू किया गया था।

करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस अंडरपास को 2016 में ही पूरा हो जाना था लेकिन रेलवे की लेटलतीफी से काम समय से पूरा नहीं हो सका। अधिकारियों ने मार्च 2017 के अंत तक काम पूरा कर अंडरपास को शुरू करने का लक्ष्य रखा है।

ऐसे में अप्रैल अंत तक अंडरपास आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जीडीए के चीफ इंजीनियर एससी द्विवेदी ने बताया कि साहिबाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ से अंडरपास से रेलवे स्टेशन रोड तक सड़क बनकर तैयार है।

सड़क को अंडरपास से भी कनेक्ट कर दिया गया है।  साइट चार की तरफ अंडरपास के आगे दोनों तरफ दीवार बनाने का काम किया जा रहा है। अंडरपास के दोनों तरफ दीवार बनाने का काम मार्च के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद सड़क निर्माण का काम शुरू होगा।

अंडरपास से सौर उर्जा मार्ग तक सड़क बनाई जाएगी ताकि वाहन चालक अंडरपास के रास्ते सौर उर्जा मार्ग तक पहुंच सकें। वहां से दिल्ली और वसुंधरा जाना आसान होगा। वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र से शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर आदि जाने वाले लोगों को मोहन नगर होते हुए जाना पड़ता है। 

Tags:    

Similar News