केंद्रीय टीम को फसल नुकसान का आकलन करने के लिए महाराष्ट्र भेजेंगे : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र एक केन्द्रीय टीम को महाराष्ट्र भेजेंगे जो बेमौसमी बारिश से किसानों की फसल को हुए नुकसान का आकलन करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-01 00:13 GMT
मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र एक केन्द्रीय टीम को महाराष्ट्र भेजेंगे जो बेमौसमी बारिश से किसानों की फसल को हुए नुकसान का आकलन करेगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा गया है कि राज्यपाल ने हाल के सप्ताह में महाराष्ट्र में बाढ़ और बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान से अवगत कराते हुए गृहमंत्री को बुलाया था।