राष्ट्रपति अंबेडकर की जयंती पर इंदौर पहुंचेगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू पहुंचेगे। वे यहां पहुंचने वाले देश के पहले राष्ट्रपति होंगे।;
इंदौर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू पहुंचेगे। वे यहां पहुंचने वाले देश के पहले राष्ट्रपति होंगे।
इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे ने बताया कि राष्ट्रपति की गरिमा के अनुरूप समारोह की सम्पूर्ण तैयारी की जा चुकी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कोविंद पूर्वान्ह 11:20 मिनट पर विशेष वायुयान से इंदौर विमानतल पर पहुंचेंगे। वे इंदौर से 11 बजकर 30 मिनट पर हेलीकाप्टर से महू के लिए रवाना होंगे। विमानतल पर उनकी आगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति के इंदौर के महू में आज लगभग चार घंटे के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्द्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। सुरक्षा कारणों से उनके मंच और सभा स्थल पर आने जाने वाले नागरिकों को तीन स्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।