कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की
राहुल संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी के बुरे प्रदर्शन के लिए वे भी जिम्मेदार हैं और बैठक से पहले राहुल मनमोहन से मिले, सोनिया-प्रियंका ने भी उनसे बात की;
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पेशकश करने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। नतीजों वाले दिन भी राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा , देश भर में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि इसकी शत-प्रतिशत जिम्मेदारी मेरी है। इस बीच, मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरुपम राहुल के बचाव में सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहुंचे राहुल गांधी औरमल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंच गए हैं । बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा दे सकते हैं ।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद इस पर मंथन करने के लिए शनिवार को हो रही कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की। सीडल्ब्यूसी ने हालांकि उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
नतीजों वाले दिन भी राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा , देश भर में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था